"सभी को अल्प शुल्क में उच्च संगीत शिक्षा आसानी से प्राप्त होने के लिए विद्यालयों की स्थापना करना तथा निर्व्यसनी, अनुशासनपर और सच्ची निष्ठा से काम करनेवाले संगीत कलाकार-शिक्षकों का निर्माण करना, यह मेरा एकमात्र ध्येय था । इसके लिए ही आजतक मैंने कष्ट उठाये, और अंतिम क्षनोंतक उठाता रहूँगा ।"...